गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बिजली स्विचिंग स्टेशन के निर्माण में देरी के कारण सेक्टर-92 स्थित राइजिंग होम्स (सारे होम्स) सोसाइटी के करीब तीन हजार परिवार परेशान हैं। इस सोसाइटी में पर्याप्त बिजली देने के लिए 33केवीए क्षमता के स्विचिंग स्टेशन का निर्माण होना है। इसका टेंडर अभी तक नहीं लग सका है। मौजूदा समय में राइजिंग होम्स सोसाइटी में गांव गढ़ी हरसरू स्थित 66केवीए क्षमता के बिजली घर से बिजली की सप्लाई होती है। इस सोसाइटी को अभी 11केवीए का बिजली कनेक्शन मिला हुआ है। करीब साढ़े पांच किमी दूर से आ रही बिजली केबल में अक्सर फाल्ट आते रहते हैं। इस फाल्ट को ठीक करवाने का खर्चा लोगों को उठाना पड़ता है। फाल्ट की स्थिति में कई बार तो 10 से 12 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रहती है। गर्मियों में एयरकंडीशंड चलने पर लोड बढ़ने के साथ बिजल...