मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, मुंगेर अन्तर्गत विद्युत से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के निदान के लिए जिला विद्युत नियंत्रण कक्ष/विद्युत शिकायत केन्द्र/फ्यूज कॉल सेन्टर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये संबंधित मोबाइल नंबर जारी किया है। जारी नंबर इस प्रकार हैः जिला विद्युत नियंत्रण कक्ष 7033095850 विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, मुंगेर (फ्यूज कॉल सेन्टर) 9031077541 विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, जमालपुर (फ्यूज कॉल सेन्टर)-9262391883 9262391879 विद्युत अपूर्ति अवर प्रमण्डल, तारापुर (फ्यूज कॉल सेन्टर) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, खडगपुर (फ्यूज कॉल सेन्टर) -9262391880 विद्युत कार्यपालक अभियंता- 7763814477 विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, मुंगेर सहायक विद्युत अभियंता, मुंगेर 7763814485 कनीय विद्युत अभियंता,...