आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी स्थित हाईडिल कालोनी परिसर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को एक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि बिजली सुधार के नाम पर विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण किया जा रहा है। देशभर के विद्युत वितरण निगमों से मुहर लगवाने की मंशा से मुंबई में आयोजित की गई। डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट 2025 पूरी तरह फ्लॉप रही है। मीट में मुख्य एजेंडा विद्युत वितरण निगमों में पीपीपी मॉडल लागू करना था, जिस पर बात ही नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...