महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा ब्लाक के 30 गांवों में लोगों को पोल आदि के कारण बिजली नहीं मिल पा रही थी। अब केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना फेस तीन व आरडीएसएस दो रिबैम्प स्कीम के तहत जल्द ही बिजली मिलने लगेगी। इसकी शुरुआत एसडीओ राहुल द्ववेदी ने नगर पंचायत के बड़वार में विधिवत पूजा पाठ कर की। उन्होंने कहा अब बांस-बल्ली के सहारे मिल रही बिजली की जगह बिजली के पोल से कनेक्शन दिए जाएंगे। एसडीओ ने बताया कि ब्लाक के विभिन्न गांवों में पोल आदि के कारण लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। अब सरकार की उक्त योजना के तहत ब्लाक के तीस गांवों में नौ सौ एलटी व एचटी के पोल लगा कर बिजली पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पनियरा, बड़वार, नेवासपोखर, बहरामपुर, लक्ष्मीपुर खास, माधोनगर, रामनगर, रानीपुर, गोनहा, बेलटिकरा, रजौड़ा खुर्द, ...