महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिजली पोल व तार से वंचित चल रहे मजरे के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इन मजरों में हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कोशिश तेज हो गई है। सौभाग्य योजना-3 के तहत इन मजरों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के बाद कार्यदायी संस्था पोल व तार लगाने का काम शुरू करेगी। जिले के हर गांव व मजरों पर में बिजली पोल व तार पहुंच गए हैं। लेकिन 216 मजरों में सभी घरों तक पोल व तार नहीं पहुंचा है। इससे इन घर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शासन ने इन मजरों में बिजली से वंचित चल रहे घरों को सौभाग्य योजना-3 के तहत बिजली पोल और तार से संतृत्प करने का आदेश दिया है। इतना ही नही शासन ने बिजली पोल व तार लगाने के लिए कार्यदायी संस्था भी नामित किया है। कार्यदायी ...