बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। गंगा की कटरी में मां भागीरथी का तट जगमग होने जा रहा है इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा तेज रफ्तार से तैयारियां चल रही हैं। क्योंकि यहां भागीरथी के तट पर मिनी कुंभ मेला ककोड़ा लगने वाला है। यह मेला जनरेटर की रोशनी से जगमगाएगा। इसके लिए जिला पंचायत द्वारा प्रबंध किया जा रहा है। जिससे मेला के दिनों में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। फिलहाल बिजली की सप्लाई मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच सकेगी। जिला पंचायत द्वारा गंगा की कटरी में रतजगा करने की तैयारी मेला ककोड़ा को लेकर चल रही है। मेला ककोड़ा में इन दिनों सड़क डालने के साथ ही बिजली व्यवस्था को लेकर तेजी से काम चल रहा है। जिला पंचायत इस बार मेला में दस जनरेटर का अस्थाई पॉवर हाउस बनवा रही है। जो पूरे मेला में बिजली की सप्लाई देगा। बतादें कि इसके लिए म...