पाकुड़, अक्टूबर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में आगामी विशेष लोक अदालत को लेकर हुई बैठक। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बिजली मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य बिजली से संबंधित विवादों का समाधान करना है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आपसी समझौते को बढ़ावा देना और लंबित मुकदमों को कम करना है। इसके लिए झालसा ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी तैयार की है और सभी जिलों को भेज दी गई है। इस लोक अदालत में इनमें से कम से कम पचास प्रतिशत मामलों के समाधान का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में कुल 21 बिजली के मुकदमे लंबित है। इस विशेष लोक ...