बक्सर, जुलाई 25 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधान परिषद के मॉनसून सत्र में जदयू एमएलसी राधाचरण साह ने बक्सर के शहरी क्षेत्र में मनमानी बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। उन्होंने सभापति का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 42 के जगजीवन नगर के सैकड़ों बिजली उपभोक्ता इन दिनों लगातार बिजली कटौती, लो-वोल्टेज व अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे है। इससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश है। आए दिन बिजली की समस्या से पढ़ने वाले छात्रों, घरेलु कार्य, व्यापार सहित स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जबकि यह क्षेत्र वर्ष 2023 से ही शहरी में शामिल हो गया था। लेकिन विडंबना यह है कि आजतक यहां ग्रामीण फीडर से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसकी वजह से ही यहां ऐसी गंभीर समस्या बनीं हुई है। विधान पार्षद ...