बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- बिजली से जुड़ी शिकायत व समाधान के लिए आज पहुंचे शिविर में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर लगाये जाएंगे विशेष शिविर 26 को अनुमंडल तो 27 को जिला व डिविजन स्तर पर लगेंगे कैंप बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिजली से जुड़ी किसी तरह की शिकायतें हैं और उसका समाधान कराना चाहते हैं तो गुरुवार को शिविर में पहुंचे। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिविर लगेंगे। इतना ही नहीं सेवा पखवारा के तहत 26 को अनुमंडल स्तर(बिजली एसडीओ कार्यालय) पर तो 27 को जिला मुख्यालय के साथ विद्युत डिविजन कार्यालयों में विशेष कैंप लगेंगे। बिजली उपभोक्ताओं की समास्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जाएगा। नालंदा बिजली सर्किल के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार बताते हैं कि शिविर में बिजली बिल, बिजली मीटर, नेट मीटर के अलावा बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निद...