मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर स्थित मुजफ्फरपुर शहरी वन कार्यालय में स्थापित बिजली सुविधा केंद्र का दो फोटो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा कि सोमवार और मंगलवार को सुविधा केंद्र पर तैनात कर्मचारी गायब हैं। कार्यालय में कोई नहीं है। दावा यह किया जा रहा कि जिस कर्मचारी की वहां तैनाती है, वह एक राजनीतिक पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हैं। वायरल फोटो के साथ कर्मचारी के सोशल मीडिया आईडी को भी टैग किया गया है। जिसमें वह चुनाव प्रचार प्रसार करते हुए दिख रहा है। हालांकि, बिजली कंपनी की ओर से इस पोस्ट पर मंगलवार की रात 10 बजे तक किसी भी अधिकारी या पदाधिकारी का अधिकारिक बयान नहीं आ सका है। इस वायरल पोस्ट की दैनिक हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। पहला फोटो सोमवार की दोपहर दो बज...