रामपुर, जून 10 -- नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सफ़राज ने एक्सईएन को पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि नगर में जर्जर बिजलीं लाइन, क्षतिग्रस्त एवीसी वायर के कारण बिजलीं व्यवस्था प्रभावित हो रहीं है। उन्होंने आगे कहा कि टांडा जनपद का बड़ा उप नगर है। जर्जर केबिल के कारण यहां की बिजलीं व्यवस्था ओर प्रभावित होने से परेशानी होती है। नगर की बिजलीं लाइन, एवीसी जर्जर है। ट्रांसफार्मर ओवर लोड होने के तार टूटने, बार बार की ट्रिपिंग से बिजलीं नहीं मिल पाती। पड़ रहीं भीषण गर्मी में बिजलीं न मिलने के कारण नगर के बच्चे, बुजुर्ग परेशान हो जाते है। इस समस्या से सुधार के लिए नगर की जर्जर एवीसी वायर बदलबा कर लाइन को दुरुस्त कराये। साथ ही जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहा क्षमता के हिसाब से नया ट्रांसफार्मर लगबाये जाने के साथ ही शेड्यूल के अनुसार बिजलीं आपूर्त...