जौनपुर, नवम्बर 28 -- जौनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला विद्युत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, मल्हनी विधायक लकी यादव, शाहगंज विधायक रमेश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में जिले की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के बताए गए कामों को सबसे पहले किया जाए। जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर कमजोर हैं, जहां तार खराब हैं या जहां नए बिजली उपकरण लगाने की जरूरत है, वहां का सर्वे कर पूरा प्लान बनाया जाए,। ताकि गर्मी में बिजली कटौती की दिक्कत न हो। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले जरूरी बिजली कामों की लिस्ट सांसद के माध्यम से विभाग को दी। चीफ इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा ने ब...