उन्नाव, फरवरी 16 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए जर्जर पोल और तार बदले जा रहे हैं। साथ ही, जर्जर तारों की जगह केबल के तार लगाए जा रहे हैं। यह कार्य फरवरी में पूर्ण होना है, लेकिन कार्य की रफ्तार काफी धीमी है। इस कारण तय समय में कार्य पूर्ण होने की संभावना कम है। ऐसे में गर्मी के सीजन में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ सकती है। असल में, अप्रैल से गर्मी शुरू हो जाती है। मई, जून की भीषण गर्मी में बिजली की घोषित और अघोषित कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनती है। जर्जर लाइन और ओवरलोड ट्रांसफार्मर निर्बाध बिजली आपूर्ति में बाधा बनते हैं। वहीं, लाइनलॉस भी इसमें एक बड़ी वजह बनता है। दावा है कि लाइनलॉस होने पर उपभोक्ताओं को होने वाली मुसीबतों को ध्यान में रखते हुए लाइनें दुरुस्त कराई जा रही हैं। जिले में 33/11 केवी के 52...