रांची, मई 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के सोनपुरगढ़ गांव में रविवार रात एक अजीब घटना सामने आई, जब बिजली मरम्मत कार्य में जुटे चार निजी लाइनमैन को ग्रामीणों ने बिजली तार चोर समझकर पकड़ लिया और उन्हें तोरपा थाने की पुलिस को सौंप दिया। बाद में पहचान होने पर सभी को देर रात छोड़ा गया। घटना रविवार शाम की है, जब लगभग चार बजे के बाद आए आंधी-तूफान और बारिश के कारण मुरहू क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 33 हजार वोल्ट की लाइन में तकनीकी खराबी आने से पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया। मुरहू विद्युत सब स्टेशन से चार निजी लाइनमैन मरम्मत कार्य के लिए निकले। जब वे फॉल्ट को ढूंढ़ते हुए सोनपुरगढ़ गांव के पास पहुंचे तो रात हो चुकी थी। उसी दौरान पोल पर चढ़कर वे सुधार कार्य में लगे हुए थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया। ग्रामीणों को ...