मुरादाबाद, मई 1 -- कांठ। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने बिजली समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समय रहते समस्याओं का निदान नहीं होने पर रोड जाम की चेतावनी भी दी। गुरुवार को भाकियू टिकैत के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। अवगत कराया कि पूर्व में आए आंधी तूफान में किसानों की गेहूं की कटी फसल और भूसा उड़ गया जिस कारण से किसानों को आर्थिक तंगी व पशुओं के चारे को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों को मुआवजा दिलाए। साथ ही कांठ क्षेत्र की क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन सुचारु करने, दो सप्ताह से बंद पड़े कृषि फीडर को शुरू कराने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचने समेत अन्य मांगे की। इस संबंध में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। उप जिलाधिकारी संत दास पंवार ने एसडी...