प्रयागराज, फरवरी 10 -- प्रयागराज, संवाददाता।एक तरफ सरकार सौर ऊर्जा को घर-घर पहुंचाने को लेकर अभियान चला रही है। वहीं उपभोक्ता सौर उर्जा से बनी बिजली को बिजली बिल में समायोजित न होने से परेशान हैं। बिजली विभाग से बार-बार आग्रह के बावजूद सौर ऊर्जा से निर्मित बिजली को बिजली बिल में समायोजित न करने के प्रकरण की शिकायत प्रधानमंत्री से की गई है। अल्लापुर सर्वोदय नगर की रहने वाली राजरानी द्विवेदी मई 2023 में घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाया था। उस समय विद्युत नगरीय वितरण खंड रामबाग की ओर से स्मार्ट मीटर को नेट मीटर में सक्रिय करने का आदेश दिया था। लेकिन नेट मीटर सक्रिय न होने से सौर पैनल की बिजली स्मार्ट मीटर से नहीं जुड़ सकी, जबकि स्मार्ट मीटर को सही रूप में चालू करना बिजली विभाग की जिम्मेदारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...