मुरादाबाद, मई 24 -- कुंदरकी विधायक ने आम जनता की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को ब्लॉक परिसर कुंदरकी में विधुत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों की 82 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें विद्युत बिल और मीटर से संबंधित 35 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने समाधान शिविर को सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित होती है और समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाता है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है। कुंदरकी विधानसभा के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के समाधान शिविर लगाए जाएंगे, इससे लोगों को बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने के...