कन्नौज, जून 1 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। बिजली की दिनों दिन गंभीर होती समस्या को लेकर आम लोग परेशान होने लगे हैं। किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। व्यापार मंडल व कांग्रेस नेताओं ने बिजली उपकेंद्र पहुंच कर बिजली कटौती पर नाराजगी जताई। और बिजली समस्या हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजीव दुबे और मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष उषा दुबे, विजय मिश्रा आदि ने बिजली उपेंद्र पहुंच कर एसडीओ को ज्ञापन दिया। कहा कि गर्मी के मौसम में अंधा धुंध बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से व्यापारी, किसान, छात्र हर तबका परेशान है। उन्होंने बिजली समस्या जल्द हल न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुशील दुबे, जिला संयुक्त मह...