फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- बहुआ/हथगाम। बिजली की समस्या से आजिज किसानों ने बहुआ उपकेंद्र का घेराव करते प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण सिंचाई के लिए किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। साथ ही अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हथगाम में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसानों ने मासिक बैठक के दौरान समस्याओं पर चर्चा की। मंगलवार दोपहर बिजली समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के किसानों ने उपकेंद्र में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष बृजभान सिंह उर्फ छोटे सिंह ने कहा कि किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों को खासी समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने जेई कमल कुमार को अवगत कराते हुए कहा कि बरौहा गांव में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर रखवाकर पोल लगवाए जाएंग साथ ही बड़ागांव में जली के...