बलरामपुर, मई 30 -- परेशानी श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला तहसील क्षेत्र का विद्युत विभाग का डिवीजन तुलसीपुर में होने से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली समस्या को दूर कराने के लिए लगभग 60 किलोमीटर दूर तुलसीपुर जाना पड़ता है। उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए विगत दिनों सदर विधायक पल्टूराम ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर उतरौला में नया बिजली डिवीजन खोले जाने की मांग की है। जिले की सबसे पुरानी तहसील उतरौला होने पर इसका डिवीजन बलरामपुर जिला मुख्यालय पर ही रहा है। बिजली विभाग में काम के बढ़ते बोक्ष को देखते हुए शासन ने बलरामपुर डिवीजन का विभाजन कर तुलसीपुर में इसका डिवीजन बना दिया। जिसके बाद उतरौला तहसील के सभी बिजली सब स्टेशनों को तुलसीपुर डिवीजन में जोड़ दिया गया। क्षेत्र के बिजली सब स्टेशन तुलसीपुर से जुड़ जाने से बिजली समस्या को दूर कराने के लिए लगभग 60 कि...