लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले भारी संख्या में किसान व ग्रामीण पलिया हाइडिल पहुंचे और पतवारा फीडर की बिजली व्यवस्था में सुधार करने के लिए एक ज्ञापन एसडीओ व जेई को सौंपा। ज्ञापन में जल्द से जल्द पतवारा फीडर में सुधार करने और ठीक ढंग से बिजली देने की मांग की गई है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों संग हाइडिल पहुंचे किसानों व ग्रामीणों ने एसडीओ व जेई को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते तीन दिनों से पतवारा फीडर की बिजली व्यवस्था बिल्कुल खराब है और पूरे दिन में मात्र पांच-छह घंटा ही बिजली दी जा रही है। जब शिकायत करो तो फाल्ट आने की बात ही कही जाती है जबकि कोई फाल्ट ठीक करने में भी रूचि नहीं दिखाता। ज्ञापन में कहा गया है कि ड्रोन कैमरों व चोरों का लगातार आतंक के साथ अफवाह फैली हुई है और ...