हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग और रामगढ़ जिले में पिछले एक पखवाड़े से जारी भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौली से त्रस्त जनता का ग़ुस्सा फुट पड़ा। सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में बिजली महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। टकार्यक्रम कि अध्यक्षता एवं संचालन विवेकानंद सिंह ने की। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बीते एक माह से बड़कागांव, केरेडारी प्रखंड समेत पूरा हजारीबाग व रामगढ़ जिला बिजली की समस्या को लेकर त्राहिमाम कर रहा है। खेतों की सिंचाई नहीं हो रहीं है। विद्यार्थियों परेशान हैं। पेयजल की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है। हेमंत सरकार ने दोनों जिला के लोगों को ढिबरी युग में लाकर खड़ा कर दिया है। जिसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। सा...