बलरामपुर, मई 31 -- बलरामपुर संवाददाता रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने व अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन हर्रैया सतघरवा के बेलभरिया पावर हाउस का घेराव कर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन कर विद्युत वितरण खंड तुलसीपुर एक्सईएन के नाम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्ट्रड डाक से भेजकर समस्या निदान की मांग की है। हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के मजगवां गांव निवासी युवा समाजसेवी रोहित तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत सब स्टेशन बेलभरिया हर्रैया पहुंचकर बिजली घर का घेराव कर दिया। उन्होंने बिजली कर्मचारियों को शांतिपूर्ण ढंग से बाहर कर बिजली घर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारी मोनू, दिवाकर, हनुमान, धर्मेंद्र यादव, जय प्रकाश, विनोद कुमार, आलोक कुमार, आशीष कुमार, शिव...