बागपत, जून 11 -- बिजली की समस्या से परेशान सूप गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को छपरौली विधायक अजय कुमार से मुलाकात कर गांव की बिजली लाइन को किशनपुर बराल फीडर से हटाकर बासौली फीडर से जोड़ने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में किशनपुर बराल फीडर से बेहद कम वोल्टेज की आपूर्ति होती है, जिससे गांव में पंखे और कूलर तक सही से नहीं चल पाते, और बच्चों की पढ़ाई से लेकर किसान की सिंचाई तक सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विधायक अजय कुमार ने एक्सईएन से फोन पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर सूप गांव से राजपाल डायरेक्टर, बीरपाल, उदयबीर, सजीव, रणवीर, महेंद्र व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...