धनबाद, अगस्त 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बौआकला उत्तर पंचायत के मुखिया और पंसस के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों के साथ बस्ती में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कतरास के सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार से मुलाकात की गई। इस दौरान अभियंता को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। मुखिया ने अभियंता को अवगत कराया कि संपूर्ण पंचायत के विभिन्न गांवों में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर है। वहीं तालाब से होकर भी बिजली के तार पार किए गए हैं, जिसके नीचे जाली नहीं है। कई टोला में तार काफी झूल रहे हैं। जर्जर बिजली के तारों की समस्या के अतिरिक्त खंभों व ट्रांसफार्मर के समीप झाड़ियां भी उग आई है, जिसकी साफ-सफाई जरूरी है। ग्रामीणों के बिजली बिल व मीटर आदि से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। इस पर सहायक विद्युत अभियंता ने आ...