देवरिया, सितम्बर 9 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्डो के सभासद एवं नगरवासियों ने सोमवार को समाधान दिवस में पहुंचकर बिजली समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दस सूत्रीय पत्रक नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंप बिजली व्यवस्था को ठीक कराने की मांग किया। सभासद अशोक कुमार, कर्मवीर नाथ रौनियार, सुड्डू बघेल, जावेद हाशमी समेत पचास से अधिक सभासद और वार्डवासियों ने दिए पत्रक में कहा है कि एक सप्ताह पूर्व बिजली सम्बन्धित समस्याओं को लेकर वे एक्सियन से मिलकर नगर में बिजली की तार जर्जर होने से आए दिन फाल्ट से टूट कर गिर जाता है। वहीं दस वर्ष पुराने लगे ट्रांसफार्मर में आ रही खराबी से वार्डो में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि नहीं कर डीपी बॉक्स बिना लगाए ही केबल को काटकर कनेक्शन दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...