कन्नौज, सितम्बर 13 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर में दिनों दिन गंभीर होती बिजली समस्या को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। बिजली समस्या को लेकर सभासदों ने एक बैठक की। इसके बाद समस्या के निस्तारण के लिए पावर कारपोरेशन के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। उपकेन्द्र गुरसहायगंज के नगर क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के सामने बिलिंग की समस्या है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त बिजली पोलों से हादसों का अंदेशा है। रात के समय विद्युत समस्या का निस्तारण न होना भी एक गम्भीर समस्या है। नगर पालिका के सभासदों ने बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का त्वरित निदान करने की मांग की। ज्ञापन की प्रति नगर पालिका अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक अर्चना पांडेय को भी भेजी गई है। इस मौके पर सभासद जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, शिवा गुप्ता आदि र...