लखीसराय, जनवरी 20 -- चानन, निज संवाददाता। स्थानीय विद्युत कार्यालय रामपुर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर सोमवार को जनता दरबार का आयोजन कनीय अभियंता रवि कुमार की देख-रेख में लगा। दरबार में उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कर मौके पर ही समाधान किया गया। कनीय अभियंता ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-3 के अंतर्गत सबका सम्मान जीवन आसान कार्यक्रम के तहत दरबार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम बिजली उपभोक्ताओं को विभागीय दफ्तरों के चक्कर से राहत दिलाना है। जनता दरबार में बिल सुधार, मीटर संबंधी समस्या, नया कनेक्शन, लो वोल्टेज सहित अन्य तकनीकी एवं प्रशासनिक शिकायतों पर सुनवाई की गई। रमलबीघा के ललिता देवी ने कहा कि मीटर बदलाव को लेकर कई बार चक्कर लगाई, लेकिन आज चुटकी में काम हो गया। जानकीडीह के सरयूग मंडल का...