कुशीनगर, जून 2 -- कुशीनगर। कस्बे में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं से नाराज क्षेत्रीय विधायक विधायक विनय प्रकाश गोंड रविवार को कप्तानगंज हाइडिल पहुंचे। उनके साथ टाउनएरिया चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू खेतान तथा कई सभासद भी थे। उन्होंने बिजलीकर्मियों और उनके अधिकारियों को चेताया कि कार्यशैली सुधार लाएं अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होंगे। विधायक ने पूर्वांचल विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों समेत जनपद के उच्चाधिकारियों को भी कप्तानगंज हाइडिल की समस्या से अवगत कराया। इसके लिए यहां तैनात बिजली निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। विधायक ने यहां के अभियंताओं को हटाकर नए अधिकारियों को तैनात करने की मांग की। कहा कि बिजली व्यवस्था कप्तानगंज कस्बे में चौपट हो गई है, जिससे उपभोक्ता तो परेशान हैं ही, सरकार की छवि भी खराब हो रही ...