बदायूं, मई 23 -- सखानूं बिजलीघर से जुड़े गांव जगत में पिछले 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने के विरोध में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है। निगम अधिकारियों के जल्द आपूर्ति बहाल किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। अलापुर क्षेत्र के कस्बा सखानूं के बिजलीघर से जगत गांव को बिजली आपूर्ति होती है। इस गांव में पिछले 36 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर शुक्रवार को बिजलीघर पहुंच गए। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों के खिला...