सीतापुर, जुलाई 6 -- बिसवां देहात, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के बुढ़नापुर गांव में बीते सप्ताह भर से विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर गांववालों ने प्रदर्शन किया और समस्या का स्थायी समाधान कराये जाने का मांग की है। कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है, जो आये दिन खराब हो जाता है। शिकायत के सात दिन बाद ट्रांसफार्मर बदला गया। वह 15 मिनट में ही खराब हो गया। ग्रामीण आमिर, सुरेश, बाबू राम, यशपाल, मोहर्रम अली, रहीम, राजीव आदि बताते हैं कि पहला ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना देने के सात दिन बाद बदला गया। जो नया लगाया गया वह ट्रांसफॉर्मर भी मात्र 15 मिनट में ही खराब हो गया। जिस वजह से आठ दिन से अंधेरे में है। भीषण उमस और मानसून की पहली बारिश के बाद सूर्य की तपन से लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। बिजली न होने से स्कूली बच्चों की प...