अमरोहा, जुलाई 21 -- बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान न होने से नाराज भाकियू कार्यकर्ता अफसरों के धरने में न पहुंचने पर भड़क गए और उझारी मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान जाम खुलवाने की कोशिश में लगी पुलिस से नोकझोंक हुई। बाद में मौके पर पहुंचे अधीक्षण व अधिशासी अभियंता ने समस्या निराकरण का भरोसा दिया तो जाम खोला गया। करीब आधा घंटा जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भाकियू पदाधिकारियों ने कस्बे के बिजलीघर पर ज्ञापन सौंपा था। चेतावनी दी गई थी कि बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो रविवार को धरना दिया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी रविवार सुबह बिजलीघर में धरने पर बैठ गए। किसानों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने की मांग रखी। पुलिस चौकी प्रभारी प्रवेंद्र कुम...