कन्नौज, मई 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्रीय भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर भेंट कर विधानसभा क्षेत्र की नगर विकास और ऊर्जा विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। मंत्री ने विधायक को संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने का आश्वासन दिया। पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति किए जाने, पेयजल एवं जल निकासी योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने, 132 केवी पारेषण उपकेंद्र का नवनिर्माण कराने, अतिभारित गुरसहायगंज व बहवलपुर उपकेंद्र के अंतर्गत समधन व कसावा में आवंटित भूमि पर उपकेंद्रों का नवनिर्माण कराए जाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया ...