रामपुर, अक्टूबर 10 -- आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने रामपुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि प्रबंध निदेशक मेरठ की अध्यक्षता में रामपुर में हुई बैठक में बरेली रोड पर स्थित 33 केबी के औधोगिक पोषक की लगभग 50 वर्ष पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के जंगल से निकलने वाले भाग को अपग्रेड कर रोड साइड पर स्थापित करने की समस्या को रखा गया था। जिसपर उनके द्वारा समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए आश्वासन भी दिया गया,मगर अभी कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। ज्ञापन में कहा कि सदस्य स्वाति मैथोल कंपनी के प्रबंध निदेशक एस के गुप्ता की आठ अक्तूबर को मुख्य अभियंता से वार्ता हुई थी, जिसमे मुख्य अभियंता द्वारा भी यह बताया गया कि विद्युत लाइन काफी जर्जर है और जंगल से गुजर रही है। वैकल्पिक समाधान के लिए विभाग के द्वारा पेड़ो की कटाई छटाई कर ...