काशीपुर, जून 12 -- जसपुर। लो वोल्टेज को देखते हुए गुरुवार को पालिकाध्यक्ष मोहल्लेवासियों संग ऊर्जा निगम के ईई वीके सक्सेना से मिले। ईई ने तीन दिन के भीतर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़वाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते कई मोहल्लों में लो वोल्टेज की शिकायत है। इससे पंखे चल नहीं पा रहे और बल्ब जल नहीं रहे हैं। लोग परेशान है। यहां सभासद अमजद, शहजाद अली, मोइनुददीन, वसीम अहदम, यामीन, अलाऊददीन, जहीर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...