बांका, सितम्बर 27 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। बिजली की समस्या से परेशान धोरैया प्रखंड के श्रीपाथर गांव क़े वार्ड 14 क़े ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की दोपहर श्रीपाथर नहर क़े समीप धोरैया पुंसिया मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगाते हुए करीब डेढ़ से दो घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों क़े द्वारा बिजली विभाग क़े उपर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए टायर जला कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों क़े द्वारा सड़क जाम कर दिए जाने से सड़क क़े दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनो की लम्बी कतार लग गई और चिलचिलाती धुप में आमलोग भटकटते रहे। जाम कर रहे श्रीपाथर वार्ड 14 क़े ग्रामीणों ने बताया की पिछले करीब एक माह से बिजली क़े लो वोल्टेज से समस्या से करीब 70 घर क़े तीन सौ की आवादी गंभीर समस्या से जूझ रहे है। यहां तक की बिजली की समस्या क़े कारण पानी क़े ...