संभल, फरवरी 20 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के पदाधिकारियों ने बुधवार को किसानों के उत्पीड़न को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी सूचना दिए ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही अवैध वसूली की जा रही है। भाकियू अराजनैतिक असली के प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संजीव गांधी गुरुवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि विद्युत खंड के अवक अभियंता व सहायक अभियंतागण विद्युत उपभोक्ताओं का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न कर आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इन अभियंतागण के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के घरेलू कनेक्शन वसूली के नाम पर काटे जा रहे हैं। एक उपभोक्ता के बकाये पर पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है। उन्होंने कहा ...