गिरडीह, सितम्बर 14 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। नासूर बनती बिजली की समस्या और जन शिकायतों के मद्देनजर जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने रविवार को बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात की। उन्होंने जमुआ एवं देवरी की लचर विद्युत आपूर्ति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कहीं तार जर्जर है तो कहीं पोल झुक गए हैं। कहीं टांसफार्मर की क्षमता कम है तो कहीं ट्रांसफार्मर है ही नहीं। कहीं ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। इन सारी समस्याओं से बेसुध विभागीय कर्मियों के बाबत भी विधायक ने महाप्रबंधक से शिकायत की। कहा कि बिजली की समस्या का त्वरित समाधान चाहिए। महा प्रबंधक ने विधायक की शिकायतों पर गौर फरमाते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। मंजू कुमारी ने कहा कि झारखंड की सरकार में विकास कार्य बेपटरी है। बिजली पानी भी ठीक से उपलब्ध करा पाने में सरकार नाकाम है। उन्होंने क...