सिमडेगा, नवम्बर 4 -- केरसई, प्रतिनिधि। डालसा के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ ज्ञानमणि एक्का ने की। मौके पर बीडीओ ने बताया कि 29 नवंबर को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिजली बिल,बकाया वसूली, कनेक्शन विवाद एवं अन्य विद्युत मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को न्यायिक प्रक्रिया से शीघ्र राहत दिलाना और विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बिजली संबंधी मामले विशेष लोक अदालत में आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत करें ताकि मौके पर समाधान हो सके और उन्हें न्याय एवं सुविधा दोनों का लाभ मिले। मौके पर जिप स...