साहिबगंज, जून 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बांझी बाजार व आसपास के गांवों में चौपट विद्युत व्यवस्था के विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन प्रेषित कर आगामी 30 जून को विद्युत बोर्ड के संबंधित पदाधिकारियों का पुतला दहन, एक जुलाई को विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने तथा दो जुलाई को बांझी बाजार -साहिबगंज-बोरियो स्टेट हाइवे को जाम करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने आंदोलन की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, बोरियो बीडीओ एवं थाना प्रभारी को भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...