मेरठ, मई 12 -- रविवार को आबूलेन व्यापार संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से मिला। अध्यक्ष आकाश खन्ना, महामंत्री सरदार राजवीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष गौरव सेठ समेत अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और आबूलेन पर फैले बिजली के तारों के जाल एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया। ऊर्जा राज्य मंत्री से आबूलेन पर बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड कराने एवं अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। ऊर्जा राज्य मंत्री ने व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...