अमरोहा, मई 20 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने बिजली समस्याओं को लेकर उपखंड द्वितीय एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर व केबिल लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। कंपनी के ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की उन्होंने मांग की। डबल-नाइन बिजलीघर पर तैनात एक टीजी-2 के तबादले की मांग उठाते हुए टीजी-2 पर उपभोक्ताओं को डरा-धमका कर अवैध वसूली करने और एक लाइनमैन की सांठगांठ से उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया। कहा कि चेकिंग के नाम पर विभाग की विजिलेंस टीम की अवैध वसूली को रोका जाए। सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पंडित कपिल शर्मा, स...