मथुरा, जुलाई 17 -- मथुरा। शहर की बिगडती बिजली व्यवस्था को लेकर बुधवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर विद्युत वितरण निगम राजीव गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा और इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की। नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बिजली अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में नगर की बदहाल विद्युत आपूर्ति, अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारी बुरी तरह त्रस्त है। इसके अलावा बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं से भी व्यापारियों को जूझना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह विद्युत बॉक्स खुले व टूटे पड़े हैं। तो बाजारों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर उनके स्थान पर मोबाइल ट्रांसफार्मर के कई-कई दिनों तक सड़कों के बीचोंबीच खड़े र...