औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- रफीगंज प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रखंड परिसर में विशेष कैंप लगाया जाएगा। सहायक विद्युत अभियंता अशोक राज ने बताया कि उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति, बिल वितरण, भुगतान, नए कनेक्शन, कृषि बिजली, गलत रीडिंग और खराब मीटर से संबंधित शिकायतें इस कैंप में सुनी जाएंगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण भी कैंप में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर को बिजली कार्यालय कियाखाप में मुख्यमंत्री द्वारा 125 मिनट निशुल्क बिजली देने के संदेश के बाद शून्य बिल वाले उपभोक्ताओं को इस कैंप में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। कैंप में पहुंचकर उपभोक्ता मुख्यमंत्री के संदेश और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...