मेरठ, अगस्त 21 -- बुधवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान मुख्य अभियंता जोन-2 गुरजीत सिंह के कार्यालय पहुंच गए। मुख्य अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से हो रही बैठक में व्यस्त थे। वार्ता नहीं होने के चलते किसान नीचे ही बैठ गए। इसके बाद मुख्य अभियंता ने उन्हें सभागार में बैठवाया। बाद में किसानों ने अधिकारियों को बिजली समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने स्मार्ट मीटर, बिजली बिल गड़बड़ी, क्षमता वृद्धि आदि से संबंधित आठ समस्याएं मुख्य अभियंता के सामने रखीं। मुख्य अभियंता ने किसानों को दस दिनों में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सत्यवीर, भोपाल, सुनील, विनेश, राजकुमार , प्रिंस, मुकेश, हर्ष चहल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...