संभल, जुलाई 4 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर पंवासा उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से किरारी बिजली घर से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति न होने और पुरानी जर्जर लाइनें बदलवाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस समय क्षेत्र में धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है और शासनादेश के अनुसार किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें केवल 4 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि शयोराजपुर, बरखेड़ा, सोनक, चंदन, कटी और मौजा जैसे गांवों में बिजली की लाइनें बेहद जर्जर हालत में हैं, जिससे बार-बार फॉल्ट और हादसे हो ...