बिजनौर, फरवरी 25 -- भाकियू लोक शक्ति के नेतृत्व में किसानों ने तिसोतरा बिजली घर पर बिजली समस्याओं और बिजली कर्मियों की भ्रष्ट नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को तिसोतरा बिजली घर पर चले इस धरने पर पहुंचे संगठन जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने आरोप लगाया कि काफी समय से किसानो की तिसोतरा बिजलीघर पर संविदा कर्मियों की भ्रष्ट नीतियों की शिकायत बनी है। संगठन पदाधिकारी ने विभाग को एक मार्च तक सभी समस्याओं के समाधान का समय दिया है, जिसमें लापरवाही बरतने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी गई है। जग्गन अली, रामकुमार सिंह, अरूण कुमार, नरेश कुमार, सत्यपाल सिंह, फुरकान अली, शहाबुद्दीन, नीटू कुमार, प्रितम सिंह, जगदेव, प्रेम सिंह, वाजिद, सामत रजा, नसीम, साजिद सुरेन्द्र मास्टर, नफीस आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...