संभल, जुलाई 29 -- भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) ने सोमवार को बबराला विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता को बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। भाकियू ने बताया कि गंवा बिजलीघर से कमवेश की जमीन के ऊपर होकर जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन को हटाया जाए, क्योंकि इससे जान-माल को खतरा बना हुआ है। धनारी व मझौला फीडरों की लाइनें आपस में क्रॉस हो रही हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। भकरौली व पंवारी गांवों को काटकर मझौला फीडर से जोड़ा जाए, ताकि धनारी फीडर पर ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो। धनारी फीडर का केबिन बॉक्स पिछले छह महीने से जला हुआ पड़ा ...