सहरसा, जनवरी 20 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान कार्यकम के तहत जिले के सभी विद्युत कार्यालयों में उपभोक्ताओं की शिकायत के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपभोक्ता द्वारा अपने गलत बिजली बिल, नए कनेक्शन लेने की प्रक्रिया की जानकारी एवं अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई गयी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा ई. अमित कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत के त्वरित निष्पादन को लेकर शीर्ष कंपनी द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय, व सभी अवर प्रमंडल तथा प्रशाखा कार्यालय में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गयी। उन्होंने बताया की प्राप्त शिकायतों के लिए पंजी का संधारण किया गया है तथा उनके सतत अ...