जमशेदपुर, मई 6 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की उलीडीह थाना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जेबीवीएनएल मानगो के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उलीडीह-मानगो थाना क्षेत्र की विद्युत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और त्वरित समाधान की मांग की। मांग पत्र में जवाहरनगर रोड नंबर 4 में पुराने बिजली तारों को केबलिंग में बदले जाने, एमजीएम रिपीट कॉलोनी में सड़कों से झूलते तारों को ऊंचाई पर खींचकर सुरक्षित स्थान पर लाने, रामकृष्ण कॉलोनी में ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, कूटकूटडूंगरी, रिपीट कॉलोनी, रोड नंबर 4 सहित अन्य क्षेत्रों में नए विद्युत पोल लगाने, मानगो फीडर 1 और फीडर 2 के तहत आने वाले इलाकों की शिकायतों का समाधान करने, दीपाशाही में पोल शिफ्टि...